logo

पब्जी के खिलाड़ी ने अपने ही मां-बाप की कर डाली हत्या, हत्या के बाद आरोपी नहाया, कपड़े बदले, पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला- मैंने ही मारा है

Pabji player killed his own parents, after the murder the accused took bath, changed clothes, when the police arrived, he laughed and said - I have killed
पब्जी के खिलाड़ी ने अपने ही मां-बाप की कर डाली हत्या,

झांसी में एक पब्जी एडिक्ट 26 वर्षीय बेटे ने तवा मारकर अपने मां-बाप की जीवन लीला को समाप्त कर दिया । इसके बाद वह खुद नहाया, कपड़े बदले और कमरे में जाकर आराम से चारपाई पर बैठ गया।  हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।  आरोपी बेटा चारपाई पर बैठा हुआ मिला । आरोपी पुलिस को देख कर हंसने लगा।  इंस्पेक्टर ने पूछा तो पहले कुछ नहीं बोला, बाद में कहा हां मैंने ही मारा है।  आपको बता दें आरोपी का नाम अंकित है उसकी बहन नीलम ने जानकारी दी कि भाई पब्जी का एडिक्ट था। 

उसकी मानसिक हालत बहुत ज्यादा खराब थी।  पिता उसको गेम नहीं खेलने देते थे इसको लेकर अक्सर वह लड़का था शक है । कि इसी विवाद ने उसने अपने मां-बाप की हत्या कर दी । तीन भाई तीन बहनों में अकेला भाई पिता थे।  सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल वारदात नवाबाद थाने के क्षेत्र पिछोर में हुई।  यहां लक्ष्मी प्रसाद 58 वर्षीय पत्नी विमला 55 वर्षीय के साथ रहते थे । वह पल्लरा  के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे।   बेटा अंकित 26 साल का उनके साथ ही रहता था।  जबकि तीन बेटियों में बड़ी बेटी नीलम और सुंदरी की शादी हो चुकी थी ।

नीलम का ससुराल पड़ोस के कॉलोनी में है । छोटी बेटी शिवानी उरई में रहकर पढ़ाई कर रही है।  अंकित घर पर ही मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था।  बहन नीलम ने बताया कि पिछले 6 महीने से वह मोबाइल पर गेम बहुत ज्यादा खेल रहा था।  उसका व्यवहार भी लगातार बदल रहा था।  मम्मी पापा से मारपीट करता और उन्हें परेशान करता। 

बहन ने पड़ोसी को फोन किया

वारदात का पता चला, बहन नीलम ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह व पिता लक्ष्मी प्रसाद को फोन कर रही थी । लेकिन उनका फोन पिक नहीं हुआ । इसके बाद पड़ोस में रहने वाले काशीराम को फोन किया।  उनसे उसने घर जाकर देखा । जब घर पहुंचने तो मेन गेट खुला मिला । जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो जमीन पर खून फैला था।  पिता की सांसे थम चुकी थी । जबकि मां विमला कहरा  रही थी।  पड़ोसी काशीराम ने नीलम और पुलिस दोनों को सूचना दी। 

पुलिस पहुंची तो मां विमला को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई । वहीं पुलिस घर के अंदर पहुंची तो कमरे में अंकित था । पुलिस ने जानकारी दी कि वह चारपाई पर आराम से बैठा हुआ था।  हत्या के बाद नहाया और उसने कपड़े बदले इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा ने जानकारी दी कि अंकित को हत्या का कोई अफसोस नहीं था।  मानसिक तौर पर ठीक नहीं लग रहा। 

हत्या के बाद उसने भागने की कोशिश नहीं की, जख्मी हालत में मां फर्श पर पड़ी कहराती रही । पुलिस को शक है कि 12:00 से 2:00 के बीच में उसने इस वारदात को अंजाम दिया है । लाशों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  आरोपी की रेलवे हॉस्पिटल की जॉब चले जाने के बाद   घर में रहता था।  नीलम ने जानकारी दी कि कोरोना  के वक्त अंकित की जॉब छूट गई । वह रेलवे हॉस्पिटल मे कंपाउंडर था।  लॉकडाउन के दौरान वह घर पर ही रहता।  इस दौरान मोबाइल और लैपटॉप पर कई कई घंटे गेम खेलता था।  उसने माता-पिता से पहले से ही मारपीट की थी।  वह उसे गेम खेलने के लिए मना करते और दोबारा जॉब करने के लिए कहते थे ।  माना जा रहा है कि इसी विवाद की वजह से दोनों की हत्या हुई है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">