रेवाड़ी में छात्रा ने किया सुसाइड, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट, मेरे मरने का कारण सुनील सर है
Student commits suicide in Rewari, wrote suicide note before death, Sunil Sir is the reason for my death

हरियाणा के रेवाड़ी में सरकारी स्कूल के क्लास रूम के अंदर एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली । छात्रा ने मरने से पहले नोटबुक में सुसाइड नोट लिखा। जिसमें सिर्फ इतना ही लिखा कि मेरे मरने का कारण सुनील सर है । पुलिस ने स्कूल में रखी अलमारी से नोटबुक में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद कर लिया। देर रात परिजनों ने टीचर सुनील के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।
साथ ही शनिवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया ।
छात्रा की लाश पंखे पर झूलती मिली
रेवाड़ी के गांव माजरा शिवराज स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा 17 वर्षीय लड़की का क्लास रूम के अंदर फंदे पर झूलती मिली। उसने अपने गले में चुन्नी का फंदा लगाया । पूरे मामले में स्कूल स्टाफ की लापरवाही भी सामने आई है। जिसके चलते गुस्साए लोगों ने एक टीचर की पिटाई कर दी ।
सब्जेक्ट बदलवाना चाहती थी छात्रा
इस स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले मृतका की चचेरी बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुबह घर से स्कूल गई थी । वह अपना हिस्ट्री का सब्जेक्ट चेंज करवाना चाहती थी। इसके लिए टीचर सुनील कुमार के पास गई। लेकिन सुनील कुमार ने उसके सब्जेक्ट चेंज कराने वाले आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं किए । स्टाफ रूम में निकलने के बाद उसकी बहन गुस्से से बाहर आई और फिर प्रिंसिपल के कार्यालय की तरफ गई । लेकिन वापस आई कुछ देर क्लासरूम में बेंच पर बैठने के बाद वह स्कूल के खाली पड़े क्लासरूम में गई। उस वक्त क्लासरूम में कोई नहीं था और सभी बच्चे बाहर पेड़ के नीचे बैठे हुए थे।
शिक्षक बोला यह झूल रही है
चचेरी बहन के अनुसार करीब 10 मिनट तक उसकी बहन क्लास रूम से बाहर नहीं आई। तो शिक्षक सुनील कुमार उस तरफ जाते दिखाई दिए। वह शिक्षक के पीछे-पीछे क्लासरूम में गई क्लास रूम में खिड़की से अंदर जाने के बाद तुरंत शिक्षक वापस गए । जब उन्होंने शिक्षक सुनील कुमार से बहन को लेकर पूछा तो जवाब मिला कि वह झूल रही है। इतना कहने के बाद शिक्षक वहां से चला गया। जब एक कमरे में पहुंची तो उसकी बहन फंदे पर लटक रही थी।
उसने तुरंत शोर मचाया इसके बाद काफी स्टूडेंट वहां आ गई और उसकी बहन को फंदे से नीचे उतारा गया ।
अलमारी में मिला था सुसाइड नोट
छात्रा की चचेरी बहन ने जानकारी दी कि उसने सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा था कि मेरे मरने का कारण सुनील सर है। लेकिन स्टाफ ने मौके पर सुसाइड नोट को उठा लिया और उसे छिपा दिया। बाद में जांच के लिए स्कूल में पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्टाफ रूम की अलमारी में रखी नोटबुक को बरामद किया। जिसमें सुसाइड नोट लिखा हुआ था। स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहलता ने बताया कि छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसे पहले भी दौरे आते थे। परिवार ने भी यह बात स्वीकार कि उन्हें बच्ची को दौरे आते हैं।