logo

सिरसा में सरपंच पर 5 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला ! हॉस्पिटल में भर्ती बेटे को खाना देने पहुंचा था सरपंच !

Sarpanch was attacked by 5 miscreants in Sirsa! The sarpanch had reached to give food to the admitted son in the hospital!

attack on nejadela sarpanch
अपराधी हर दिन किसी न किसी वारदात को ऐसे अंजाम दे रहे हैं जैसे कोई खेल चल रहा हो। ऐसा ही एक आपराधिक मामला हरियाणा के सिरसा जिले से सामने आ रहा है। हरियाणा के सिरसा में बीती रात को सरपंच पर बदमाशों ने उस वक़्त हमला कर दिया जब वह बीमार बेटे को खाना देने जा रहे थे।

HARDUM HARYANA NEWS

SIRSA

हरियाणा में बढ़ते अपराधों की लिस्ट लगातार लम्बी होती जा रही है। अपराधी हर दिन किसी न किसी वारदात को ऐसे अंजाम दे रहे हैं जैसे कोई खेल चल रहा हो। ऐसा ही एक आपराधिक मामला हरियाणा के सिरसा जिले से सामने आ रहा है। हरियाणा के सिरसा में बीती रात को सरपंच पर बदमाशों ने उस वक़्त हमला कर दिया जब वह बीमार बेटे को खाना देने जा रहे थे। Badmashon ने न केवल सरपंच के साथ मारपीट की बल्कि उसकी गाड़ी के साथ भी तोड़-फोड की। बदमाशों ने गवाही देने पर सरपंच को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए।

नेजाडेला गांव का सरपंच राकेश कुमार जानकारी देते हुए। - Dainik Bhaskar

इस पुरे मामले की जानकारी साँझा करते हुए गांव नेजाडेला के सरपंच राकेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा अस्पताल में दाखिल है। रात को खाना देने के लिए स्कॉर्पियो से हॉस्पिटल आया था। जैसे ही गाड़ी से उतर कर बेटे को खाना देकर पानी की बोतल लेने के लिए गया तो इसी दौरान एक गाड़ी ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके पश्चात गाड़ी पांच युवक उतरे और पांच युवकों ने शराब के नशे में उससे गाली गलौज की गई। अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया।

गाड़ी की बैक लाइट टूटी हुई।

अन्य गाड़ी में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वही सरपंच के परिचित मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उन बदमाशों को समझाने का प्रयास किया But बदमाशों ने इसके विपरीत उन लोगों को गवाही देने के बाबत जान से मार देने की Warning दे डाली। पुलिस को सूचना दी गई। उससे पहले बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।

डायल 112 की Team मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि क्लब रोड पर बदमाशों द्वारा सरपंच की पिटाई किए जाने की सूचना मिली। Police की पूछताछ के दौरान सरपंच राकेश कुमार ने बताया कि युवक अपने आप को रोहतक का बता रहे थे और गाड़ी से रिवाल्वर निकालकर लाने की बात कर रहे थे। वहीं पुलिस ने सरपंच के बताए अनुसार उनका पीछा करने का भी प्रयास किया गया। तब तक बदमाश घटना को अंजाम देने कर फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">