logo

सिरसा: जीजा के थे नाजायज संबंध,परिवार ने मिलकर की हत्या,भाई ने लगाए आरोप, SP से लगाई न्याय की गुहार

Sirsa: Brother-in-law had illegitimate relationship, family together killed him, brother made allegations, requested SP for justice
whatsapp chat click here to check telegram
सिरसा

सिरसा जिला के शाहपुर बेगू की लड़की 15 तारीख को एक मर्डर हुआ था।  जिसको लेकर आज उसके परिवार के लोग वह गांव के लोग एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।  लड़की के भाई मनदीप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी बहन का मर्डर 15 तारीख को हुआ था । लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने 3 लोगों के नाम दर्ज करवाए थे लेकिन पुलिस ने तीनों को नाम बाहर निकाल दिए। 

 

 

 

एसपी सिरसा से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे

इस शिकायत को लेकर आज एसपी सिरसा से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे।  आगे जानकारी देते हुए लड़की के भाई मनदीप ने बताया कि जब उनको पता चला कि उनकी बहन का मर्डर हो चुका है।  वह मौके पर पहुंचे तो वह पंखे से लटकी बताई गई।  लेकिन मनदीप ने बताया कि उसके बहन के गले पर किसी तेज हथियार से वार किया गया और छाती पर काफी चोट के निशान दिखाई दे रहे थे।  वह लोग कह रहे हैं कि इस ने सुसाइड किया है और बच्चों ने इसकी डेड बॉडी को पंखे से उतारा है।  लेकिन मनदीप और उनका परिवार यह मानने को तैयार नहीं कि यह सुसाइड है ।

वह कह रहे हैं कि है मर्डर है।  मनदीप ने आगे जानकारी देते हुए कहा सिरसा के पुलिस एसएचओ बनवारी लाल ने उनको पूर्ण आश्वासन दिया था।  कि हम जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।  लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।  मनदीप ने सिरसा हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बारे में कहा कि डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम करके आगे सैंपल जांच के लिए नहीं भेजें।  डॉक्टर कह रहे हैं कि उन्होंने यहीं से सब कुछ क्लियर कर दिया है।  डॉक्टर ने आपने रिपोर्ट में लिखा है कि वह हैंगिंग का कारण है यानी पंखे से लटककर महिला ने सुसाइड किया है। 

मरने वाली महिला सलारपुर गांव में शादी कर रखी थी।  मृतक महिला के दो बच्चे बताई जा रहे हैं 15 साल की एक लड़की और 14 साल का एक लड़का बताया जा रहा है।  मनदीप ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि उसके जीजा के नाजायज संबंध है। उषा लड़की बप्पा गांव की बताई जा रही है।  साथ में मनदीप ने आरोप लगाते हुए कहा उसके बहन के ससुराल वाले सभी इस मर्डर में मिले हुए हैं।  मनदीप ने आगे जानकारी देते हुए कहा सुनील उसका जीजा है उसे वह लड़की है जिसके साथ उसके जीजा के नाजायज संबंध है।  मनदीप ने मनदीप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह दोबारा एसपी मैडम से मिल कर आए हैं।  लेकिन अब भी उनको विश्वास नहीं है कि वह जांच करेंगे क्योंकि पुलिस वालों ने उन लोगों से पैसे ले रखे हैं । जांच के नाम पर खाली उन्हें झूठे आश्वासन दे।  रहे