logo

Sirsa News: थाना कालांवाली पुलिस द्वारा 2100/-रुपए की सट्टा खाई वाली राशि सहित एक काबू

Sirsa News: One arrested with gambling money of Rs 2100/- by Kalanwali police station.
Sirsa News: थाना कालांवाली पुलिस द्वारा 2100/-रुपए की सट्टा खाईवालीराशि सहित एक काबू

     डबवाली दिसम्बर 29 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालावांली गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने व सट्टा खाईवाली करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए थाना कालांवाली पुलिस ने वार्ड न.07 कालांवाली से सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करने पर एक व्यकित को 2100/-रुपये के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है ।

                इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना कालांवाली सब इन्सपैक्टर रामफल ने बताया कि पकड़े गए व्यकित की पहचान मनीष कुमार पुत्र जनक राज वासी वार्ड न.07 कालांवाली रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गश्त पड़ताल अपराध के दौरान वार्ड न.7 में मौजूद थी । इस दौरान मुख्य सिपाही को महत्वपूर्ण सूचना मिली की एक व्यकित सार्वजनिक जगह पर  सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है ।

उक्त सूचना को पाकर मुख्य सिपाही ने अपनी पुलिस पार्टी को अवगत करवाकर उक्त स्थान पर दबिश देकर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली कर रहे  2100/-रुपये की राशि सहित मनीष कुमार पुत्र जनक राज वासी वार्ड न.07 कालांवाली को काबू कर लिया । आरोपी मनीष कुमार के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना कालांवाली में अभियोग न.463 दिनाकं 28.12.2023 धारा 13A/3/67 G.ACT  दर्ज कर कार्यवाही की गई  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">