सिरसा पुलिस की जुआरियों पर दबिश 10 लाख 40 हजार रुपयों की जुआ राशि व ताश सहित 10 लोग काबू

सिरसा पुलिस की जुआरियों पर दबिश 10 लाख 40 हजार रुपयों की जुआ राशि व ताश सहित 10 लोग काबू
सिरसा .........जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के रानियां क्षेत्र में स्थित होटल रेड जॉन में जुआ खेल रहे 10 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से करीब 10 लाख 40 हजार रुपयों की जूआ राशि व ताश सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गीता भवन वाली गली सदर बाजार सिरसा,नरेंद्र कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी अशोक नगर फतेहाबाद,रघुबीर सिंह पुत्र औमप्रकाश निवासी आदर्श नगर उकलाना,पवन कुमार पुत्र घीसा राम निवासी हाउस नंबर 608 हुड्डा कलोनी सिरसा,राजेंद्र सिंह पुत्र बुध सिंह निवासी रत्नगढ़ रतिया,ललीत कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी किर्ती नगर, सिरसा,मनोज कुमार पुत्र दिवान चंद निवासी सुभाष बस्ती सिरसा,संजय कुमार पुत्र जगदीश लाल माल गोदाम रोड़ सिरसा,मोहन लाल पुत्र नंद लाल निवासी आर के कालोनी फतेहाबाद व संजय कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी शास्त्री नगर टोहाना जिला फतेहाबाद के रुप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर सिरसा में मौजूद थी इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली शहर के होटल रेड जॉन में कुछ लोगों द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के कब्जा से 10 लाख 40 हजार रुपयों की जुआ राशि व ताश बरामद कर इस संबंध में जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें,ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।