सिरसा:ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों को बुलेट भगाना पड़ा महंगा,पुलिस ने पकड़ा,SHO ने पकड़ा
Sirsa: The youth doing triple riding had to escape the bullet, police caught, SHO caught

सुनील
सिरसा:ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों को बुलेट भगाना पड़ा महंगा,पुलिस ने पकड़ा,SHO ने पकड़ा
सिरसा में कल एक मामला देखने को सामने आया है कि सिरसा बस स्टैंड के पास तीन युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार में जा रहे थे । बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिस SHO भी वहां मौजूद थे और ट्रिपल सवारी बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों के चालान कर रहे थे। बुलेट सवार तीनों युवक वहां से पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे
लेकिन सिरसा पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दूसरी साइड खड़े पुलिसकर्मी ने बाइक को पकड़ लिया और युवक बाइक छोड़कर भाग गए । थोड़ी देर बाद में तीनों युवक वहां पर वापस आए और कान पकड़कर माफी मांगने लगे। पुलिस ने बुलेट का ट्रिपल राइडिंग नियम के अनुसार चालान भी किया बुलेट के पीछे नंबर प्लेट पर एडवोकेट लिखवा रखा था पुलिस एसएचओ ने तीनों युवकों को खूब धमकाया,
भविष्य में आगे से ऐसी गलती ना करें ऐसी लताड़ भी लगाई।
पुलिस एस एच ओ ने युवकों को समझाते हुए कहा कि आप लोगों ने नए तो हेलमेट लगा रखा ऊपर से 3 इस बाइक पर बैठे हो । अगर कहीं एक्सीडेंट हो जाता या कोई चोट लग जाती तो तुम्हारे परिवार वालों के ऊपर क्या बीतती । युवकों ने एसएचओ से माफी मांगते हुए कहा कि हम भविष्य में आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे। सिरसा पुलिस लगातार ऐसे असामाजिक तत्व जो अशांति फैलाने में तैयार रहते हैं उन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सिरसा पुलिस चालान कर रही है। लगातार होटलों कैफे रेस्टोरेंट इनमें रेड कर रही है ताकि शहर के अंदर किसी प्रकार का माहौल खराब ना हो समाज में शांति बनी रहे यह प्रयास सिरसा पुलिस लगातार कर रही है