logo

सिरसा के आढ़ती से मांगे 10 लाख रुपए की फिरौती, बोला लॉरेंस का भाई बोल रहा हूं, FIR दर्ज

A ransom of Rs 10 lakh was demanded from the agent of Sirsa, said that I am speaking brother of Lawrence, FIR registered
सिरसा पुलिस

सुनील 

Dera Chief Verdict: Army Reaches Sirsa; Police Carry Out Flag March

सिरसा जिला के एक आढ़ती को 10 लाख  की फिरौती मांगी. व्हाट्सएप कॉल करके बोला लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं. सिरसा जिला में लगातार ऐसे व्हाट्सएप कॉल आढ़तीयों को फिरौती के लिए आते रहे हैं.  सिरसा पुलिस लगातार उन पर कार्यवाही कर रही है. पिछले दिनों हमने देखा की होटलों में कैफे में लगातार पुलिस रेड कर रही थी.

समाज के असामाजिक तत्वों को सामने ला रही थी. ऐसे में आज एक मामला सामने आया है सिरसा के अनाज मंडी में एक आढ़ती के पास व्हाट्सएप कॉल  आई और सामने से बोला ₹10 लाख  दे दो । मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं।  लॉरेंस बिश्नोई काफी ज्यादा चर्चा में है सिद्दू मूसे वाला कांड को लेकर।  आढ़ती संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आई और10 लाख की फिरौती मांगी फिरौती नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने लगा।

संजय ने पुलिस थाने के अंदर एफ आई आर दर्ज करवाई है।  संजय ने आगे जानकारी देते हुए बताया की फोन करने वाला व्यक्ति अनमोल बिश्नोई नाम बताया जा रहा है।  संजय ने बताया के सामने वाला पैसों की मांग करने लगा और कहने लगा पैसे नगद देगा या ऑनलाइन करवाएगा।  और धमकी देने लगा।  संजय ने पुलिस में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । जानकारी के मुताबिक कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया।  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है।  और जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले सिरसा में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के पास ऐसे धमकी भरे कॉल आते रहे हैं।  जिसमें व्यापारी डॉक्टर अन्य बड़े लोग शामिल हैं जिनके पास यह फोन कॉल आती रही हैं।  सिरसा पुलिस पूरी तरह से सतर्क है जैसे ही कोई मामला सामने आता है तो तुरंत कार्रवाई करने को तैयार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">