थाना कालांवाली का एसपी ने किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारीयों को दिए आवश्यक निर्देश

थाना कालांवाली का एसपी ने किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारीयों को दिए आवश्यक निर्देश
डबवाली 04 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग ,आईपीएस ने थाना कालांवाली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने का रिकॉर्ड, मालखाना, आपराधिक रिकॉर्ड का निरीक्षण के साथ साइबर डेस्क व महिला डेस्क की जांच की। उन्होंने थाने के मुंशी कक्ष और शस्त्रागार में रखे असलहे की जांच की। और कंप्यूटर रूम के साथ वायरलेस कक्ष की भी व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाली शिकायतों का इंद्राज कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करे। सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी से निभाये। पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से सहयोग और सम्मान पूर्वक व्यवहार कर उनकी बातों को ध्यान से सुने। अदालत से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने व अन्य मामले में शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। अपराध नियंत्रण के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के फेरो में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने में तैनात सभी अनुसंधानकर्ताओं मिटींग ली और तीन नये बने कानूनो के बारे में अवगत करवाया । थाने में लंबित अभियोगो के निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ताओं को निर्देशित करते कहा कि सभी लंबित अभियोगो का समय सीमा के अंदर निदान करे और अनुसंधानकर्ता के साथ थाना प्रबंधक भी घटना स्थल पर जाए। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क कर मदद ले। साथ ही महोदय ने थाना प्रबंधक को थाने का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने, थाना परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और पुलिस कब्जे में लिए गए वाहनों के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दे कहा कि थाना में कोई भी कार्य लंबित नही रहना चाहिए। सभी कार्य समय अवधि में पूरे किए जाए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना परिसर में पुलिस जवानों के रहन-सहन व मैस आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए व कहा कि थाना मैस में सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली ,थाना प्रभारी निरीक्षक चान्द सिंह, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक सहायक उप निरीक्षक मनोहरलाल सहित थाने में तैनात सभी अनुसन्धानकर्ता तथा अन्य पुलिस कर्मचारी सम्मलित रहे।
श्रीमान जी फोटो साथ सल्गंन है ।