logo

तांत्रिक ने महिला से की छेड़छाड़,बच्चा होने के इलाज के नाम पर,8 लाख भी ठगे

तांत्रिक ने महिला  से की छेड़छाड़,बच्चा होने के इलाज के नाम पर,8 लाख भी ठगे
तांत्रिक ने महिला 

आज भी पे पढ़ी-लिखी जनता बेवकूफ बन जाती है अक्सर महिलाएं ज्यादा झाड़-फूंक में विश्वास कर बैठती है।  ऐसी एक घटना घटी है जिसमें एक महिला बच्चा ना होने के कारण एक बाबा के चक्कर में पड़ जाती है । और वह ढोंगी बाबा उसके साथ गंदी हरकत करता है।  और पूजा अर्चना के नाम के ऊपर ₹800000 की ठगी कर जाता है।  महिला को पूजा अर्चना के दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। लोगों ने उस बाबा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है ।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि एक महिला ने जानकारी दी है कि उनकी शादी को 6 साल से ज्यादा समय हो चुका है।  उनको बच्चा नहीं हो रहा था । किसी के बताने पर वह बच्चा पैदा होने का इलाज करने का दावा करने वाले पलवल निवासी इरफान के यहां जाने लगे।  इरफान के बारे में उनको धनराज नाम के उनके एक जानकार ने बताया था।  धनराज ने बताया कि इलाज पर लगभग ₹700000 का खर्च आएगा।  इसके अलावा ₹100000 अतिरिक्त उस बाबा को देना होगा। जिसके बाद बच्चा होने की गारंटी होगी।  यदि आपको बच्चा नहीं होता है तो वह 1400000 आपको वापस दे देगा। 

इस प्रकार महिला पूरी तरह से उसके विश्वास में आ जाती है और ठगी का शिकार हो जाती है।  इसके बाद आरोपियों ने घर में 3 दिन तक पूजा पाठ करवाएं।  उसने ढोंगी बाबा ने जो सामान मांगा वह परिवार वालों ने सारी चीजें लाकर दी। पीड़ित ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 मई को धनराज व अन्य दो लोगों के साथ उनके घर पर आ गया।  यहां आने पर उसे व उसके पति को दूध देते हुए एक कागज पर दस्तखत भी करवाएं । एक व्यक्ति दूसरे को गुरुजी कह रहा था । पीड़िता ने बताया कि दूध पीने के बाद वह सुध बुध खो बैठती है।  और वह ढोंगी बाबा उसके साथ गलत हरकत करने लगता है । जब उसने उनका विरोध किया तो आरोपी अगले दिन चले गए।  उनको 3 दिन तक पूजा करनी थी । जिसके बाद में आरोपियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे नहीं लौटाए और वहां से फरार हो। गए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">