एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने 70 ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) मोटरसाईकल सहित दो व्यकितयों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की एएनसी स्टाफ टीम ने मण्डी डबवाली से 70 ग्राम हिरोईन (चिट्टा) मोटरसाईकल सहित दो व्यकितयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बनद में विस्तारपुर्वक प्रभारी एएनएसी स्टाफ स.उप नि. सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक उप नि. रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये मण्डी डबवाली में कल्ब के पीछे वाली गली से होते हुये ढोलू MC वाली गली (पाशी वकील वाली गली) में जा रहे थे तो करीब 50 मीटर की दूरी पर सामने से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आ रहे थे ।
जो पुलिस की गाडी को देखकर एक दम मोटरसाईकिल चालक ने अपनी मोटरसाईकिल को ब्रेक मारकर वापिस मोड़ने लगा तो स.उप नि. ने शक की बिनाह पर दोनो युवको को मोटरसाईकल सहित काबू करके तालाशी ली तो मोटरसाईकिल नम्बर HR-25B-8027 मार्का Hero Honda Splnder प्लस बा रंग काला स्पीड मीटर व हैड लाईट वाईजर के बीच में एक पारदर्शी पन्नी में हिरोईन बरामद हुई । पकड़े गये आरोपियों की पहचान सजंय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी वार्ड न.3 डबवाली व गगनदीप उर्फ गगना पुत्र सोहनलाल वासी देशुजोधा के रुप में हुई ।
पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । पकड़े गये दोनो आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (चिट्टा) हिरोईन व चुरा पोस्त से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।