logo

प्रभारी चौकीं चौटाला पुलिस द्वारा तीन अलग अलग मामलो में 4 आरोपीयो को काबु कर चोरी किया गया मोबाईल व सोलर पलेटे की बरामद

सोलर पलेटे की बरामद
xasd
प्रभारी चौकीं चौटाला पुलिस

प्रभारी चौकीं चौटाला पुलिस द्वारा तीन अलग अलग मामलो में 4 आरोपीयो को काबु कर चोरी किया गया मोबाईल व सोलर पलेटे की बरामद

                 डबवाली  पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे चोरी की वारदातो पर अकुश लगाने तथा वाछिंत व भगोड़ो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चौंकी चोटाला पुलिस द्वारा तीन अलग अलग मामलो में चार व्यकितयों को गिरफतार कर उनके कब्जा से चोरी किया गया मोबाईल व सोलर पलेट बरामद करने में सफलता हासील की है ।

              इस सम्बन्ध में प्रभारी चौटाला चौकी सहायक उप नि. जयबीर सिंह ने बताया कि दिनाकं 29.11.2023 को जयपाल पुत्र जीतराम निवासी गाँव तेजा खेड़ा कि शिकायत पर मोबाईल फोन चोरी होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जाँच के दौरान आरोपी संजय कुमार पुत्र देवीलाल वासी जवाहर कालौनी चौटाला को गिरफतार किया गया है । आरोपी के कब्जा से चौरीशुद्वा मोबाईल बरामद किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।

           इसी तरह उन्होने एक अन्य मामले के बारे में बताया कि दिनाकं 15.12.2023 को कलावती पत्नी मदन लाल निवासी गाँव चौटाला कि शिकायत पर उसके खेत से टयूवेल पर से सोलर पलेटे चौरी होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफतार किया गया है । गिरफतार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप सिंह पुत्र नानक सिंह वासी साबूआना जिला हनुमानगढ के रुप में हुई है आरोपी के कब्जा से सोलर पलेट बरामद कर ली गई है आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।

         एक अन्य मामले के बारे में उन्होने बताया कि दिनाकं 25.03.2024 को पिड़ीता की शिकायत पर उसका रास्ता रोककर मार पिटाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान दो आरोपीयों को गिरफतार किया गया है। आरोपीयों की पहचान विजय कुमार पुत्र भगवान दास वासी 03 आर.डब्लयू.एम हनुमानगढ हाल 16 चक रावतसर , सतपाल पुत्र महनोर लाल वासी अबूबशहर के रुप में हुई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now