डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पी.ओ. स्टाफ द्वारा एक पी.ओ. काबू
डबवाली पुलिस
Mar 31, 2024, 16:30 IST

डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पी.ओ. स्टाफ द्वारा एक पी.ओ. काबू
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए पी.ओ. स्टाफ द्वारा एक पी.ओ. काबू करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये पी.ओ. की पहचान सतीश पुत्रश्री चन्द वासी वार्ड न.13 मण्डी डबवाली
के रुप में हुई है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ. स्टाफ उप नि. रामफल ने बताया कि पकड़ा गया पी.ओ. सतीश अदालत द्वारा एनएसीटी एक्ट में पी.ओ.घोषित किया गया था जिस पर थाना शहर डबवाली में अभियोग न.578/2022 धारा 174 A भा.द.स. में दर्ज रजिस्ट्रर है । आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">