हरियाणा में बदमाशों के बुलंद हुए होंसले ! महिला समेत गाड़ी को लेकर फुर्र हो गए बदमाश ! पीछे पड़ी 3 जिलों की पुलिस !
The miscreants have raised their spirits in Haryana! The miscreants got away with the car along with the woman! Police of 3 districts lagging behind!

बदमाशों ने न केवल एक गाड़ी लूटी बल्कि गाड़ी में बैठी एक महिला को भी कर समेत उड़ा ले गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा प्रकरण पंचकूला के सेक्टर 20 का है जहाँ दोपहर के समय एक महिला अपनी नौकरानी के साथ गाड़ी में एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई थी।
HARDUM HARYANA NEWS
हरियाणा में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन कहीं न कहीं लूट पाट जैसी घटनाएं अब तो आम हो गयी हैं। लेकिन आज की यह घटना सुनकर आपके होश उड़ जायेंगें। दरअसल, पंचकूला में मंगलवार दोपहर को दिन-दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों ने न केवल एक गाड़ी लूटी बल्कि गाड़ी में बैठी एक महिला को भी कर समेत उड़ा ले गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा प्रकरण पंचकूला के सेक्टर 20 का है जहाँ दोपहर के समय एक महिला अपनी नौकरानी के साथ गाड़ी में एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई थी।
गाड़ी समेत महिला को लेकर फरार हुए आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मालकिन अपनी कार को स्टार्ट छोड़ कर अंदर नौकरानी को बिठा के गयी थी। उसी समय तीन नकाबपोश लुटेरे आए और नौकरानी सहित गाड़ी को लेकर छू मंत्र हो गए। जब मालकिन एटीएम से वापस आई उसने देखा कि न तो वहां गाड़ी है और न ही उसकी नौकरानी है। महिला ने उसी समय पुलिस को सूचना दे दी थी।
जानकारी के अनुसार सुचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में अलर्ट जारी हो गया और गाड़ी के पीछे पंचकूला और अंबाला की पुलिस टीम लगी लग गयी थी। कैथल में भी CIA और क्योडक चौकी POLICE ने नाका लगा दिया।
जैसे ही आरोपी कैथल के क्योडक गांव के पास पहुंचे तो इधर से कैथल की सीआईए टीम भी आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रोडक्ट चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ आरोपियों का रस्ता रोका तो आरोपी पुलिस के डर से WRONG साइड में ही गाड़ी को खड़ी करके फरार हो गए।