logo

थाना सदर डबवाली पुलिस ने मार पिटाई व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले मे दो महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार तस्वर

थाना सदर डबवाली
xa
पुलिस

   डबवाली अप्रैल 03 पुलिक अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुशार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में थाना सदर डबवाली पुलिस ने मार पिटाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में दो महिला सहित तीन को गिरफ्तार तस्वर किया गया है ।

         इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना सदर डबवाली नि. प्रताप सिंह ने बताया कि दिनाकं 27.02.2024 को पिड़िता के ब्यान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था । जाँच के दौरान दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार तस्वर किया गया है । आरोपी की पहचान पुत्र रेशम सिंह वासी मांगेआना के रुप में हुई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now