हरियाणा के इस जिले में नहीं थम रहा अपराध का पहिया ! पुराने बस स्टैंड के पास मिला शव, तीन दिनों में तीसरी बड़ी वारदात !
The wheel of crime is not stopping in this district of Haryana! Dead body found near old bus stand, third major incident in three days!
Nov 20, 2023, 09:25 IST

ऐसे में एक ऐसा ही ताजा दर्दनाक मामला सामने आया है हरियाणा के रोहतक जिले से। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन में हत्या की तीसरी वारदात सामने आई है।
HARDUM HARYANA NEWS
Haryana News
हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आये दिन कहीं न कहीं हर दिन लूट, चोरी और मर्डर की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में एक ऐसा ही ताजा दर्दनाक मामला सामने आया है हरियाणा के रोहतक जिले से। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन में हत्या की तीसरी वारदात सामने आई है।
अब रविवार देर रात पुराने बस स्टैंड के पास एक युवक का शव मिला है। आशंका है कि ईंट मारकर उसकी हत्या की गई है। मृतक सुनारिया गांव निवासी धर्मेंद्र है, जो शाम को खेत में जाने के लिए निकला था।
इस पुरे मामले की जानकारी साँझा करते हुए बिजेंद्र सिंह, सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। सोमवार को परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही हत्या की वजह साफ हो सकेगी।
-
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">