जनता भवन रोड स्थित होटल में हुई चोरी की गुत्थी सूलझी, दो आरोपी काबू
जनता भवन रोड स्थित होटल में हुई चोरी की गुत्थी सूलझी, दो आरोपी काबू।
सिरसा --- जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने जनता भवन रोड स्थित एक होटल में हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह
तथा प्रिंस उर्फ गौरव पुत्र गोपी राम निवासियान एकता नगर, सिरसा के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियान की निशान देही पर चोरीशुदा तीन एलइडी बरामद कर ली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके तीसरे साथी की भी पहचान कर ली गई है जिसे दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा बाकी चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में होटल संचालक जय सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी रुपाणा खुर्द की शिकायत पर शहर थाना
सिरसा में बीती 1 अप्रैल 2024 को चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर घटना के दो आरोपियान को काबू कर लिया है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जय सिंह निवासी रुपाणा खुर्द ने बताया था कि उनके जनता भवन रोड स्थित होटल से अज्ञात व्यक्तियों ने पांच एलईडी तथा कुछ अन्य सामान चुरा लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियान से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।