ऐलनाबाद में बढ़ने लगी चोरियां, पुलिस से उठने लगा भरोसा

ऐलनाबाद में बढ़ने लगी चोरियां, पुलिस से उठने लगा भरोसा
हरियाणा के ऐलनाबाद उप मंडल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है, चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती 18 अक्टूबर को क्षेत्र के गांव ढाणी शेरावाली में एक चोर दिनदहाड़े पैस्टीसाईड की दुकान से नगदी चोरी करके ले गया। पुलिस को दी शिकायत में राम रख पुत्र टिक्कू राम निवासी ढाणी शेरावाली ने बताया कि उनकी गांव में हरीया पेस्टीसाईड के नाम से दुकान है। जो कि मेरे घर के पास ही है । गत 18 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे से 12 बजे के बीच में वह खेत में गया हुआ था और दुकान का शीशा लगाकर ताला लगाया हुआ था। उसी समय कोई अज्ञात चोर मोटर साईकिल पर वहां आया और मोटर साईकिल दुकान के आगे खड़ा करके मेरी पुत्रवधु से मेरे पुत्र सुखदेव के बारे में पूछने लगा।
उस समय उसने मुंह पर कपडा बांध रखा था। मेरी पुत्रवधु ने उसे बताया कि वो काम के कारण बाहर गए हुए है।
अगर आप को कोई काम है तो मेरे ससूर जी से फोन पर बात कर लो, उसके बाद उसने कहा कि मेरी बात फोन पर हुई थी और वो कह रहे थे कि आधे घंटे में आ जाऊंगा। उसके बाद मेरी पुत्रवधु घर के अन्दर चली गई और उपरोक्त व्यक्ति दुकान के बाहर ही बैठकर इन्तजार करने का बहाना करने लगा जबकि मेरे साथ उसकी कोई बात नहीं हुई। उसके बाद वह आदमी दुकान में घुस गया और दुकान में गल्ले में पड़े खुल्ले पैसे जो कि 730 रूपये थे व दूसरी दराज में 35000 रूपये थे वो सारी नगदी चोरी करके ले गया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से चोरी का सुराग लगाए जाने की गुहार लगाई है।