चोरों ने दुकान के ताले तोड़े:20 मोबाइल, LED-लैपटॉप आदि सामान चुराया; शटर आधा खुला छोड़कर भागे
शटर आधा खुला छोड़कर भागे
Mar 31, 2024, 18:25 IST

चोरों ने दुकान के ताले तोड़े:
रोहतक के हिसार-भिवानी लिंक रोड के कुताना बस्ती स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है।
आरोपी चोर ताला तोड़कर दुकान में घुसे। वहीं, दुकान से 18-20 मोबाइल, एक LED व एक लैपटॉप आदि सामान चोरी करके ले गए। सुबह पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है।"
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">