थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा दो पी.ओ. काबू

डबवाली पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्दशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा दो पी.ओ. काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. शलैन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये पी.ओ. की पहचान सेवक सिंह उर्फ मघा सिंह पुत्र मेहन्द्र सिंह वासी अलीका व हरजीत सिंह पुत्र कुलविन्द्र सिंह वासी जोईया जिना मानसा के रुप में हुई है । आरोपी सेवक सिंह जो अदालत से एनआईटी एक्ट में पी.ओ घोषित था ।
आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग न.525/2022 धारा 174 A भा.द.स. में दर्ज रजिस्ट्रर है तथा आरोपी मलकीत सिंह एनएसीटी एक्ट में अदालत से पी.ओ. घोषित था । आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग न.438/2022 धारा 174 A भा.द.स. में दर्ज रजिस्ट्रर है । दोनो आरोपीयों को अदालत में पेश किया जायेगा ।