युवक ने सिर पर ईंट से किया वार ,SPO की ड्यूटी पर हत्या।
हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने में तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की मंगलवार रात को सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। छानबीन में लगी पुलिस टीम के अनुसार उस पर इंटरलोक ईंट से वार किया गया और हमलावर माैके से फरार हो गए।
Jul 26, 2023, 19:50 IST

The youth hit the head with a brick, killing the SPO on duty
Hardum Haryana News:हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने में तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की मंगलवार रात को सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई।
छानबीन में लगी पुलिस टीम के अनुसार उस पर इंटरलोक ईंट से वार किया गया और हमलावर माैके से फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। मृतक SPO मोहनलाल सिरसा का रहने वाला था।
थाना प्रभारी बलराज सिंह के मुताबिक देर शाम उन्हें शिकायत मिली कि एक युवक हंगामा कर रहा है। इसके बाद मोहनलाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा करने वाले युवक को धमकाकर भगा दिया।
कुछ देर बाद युवक लौट कर आया और उसने मोहन के सिर में चोट मार दी। इससे मोहनलाल बुरी तरह घायल हो गए और उसको अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">