सिरसा में जोमैटो ब्वॉय के साथ की मारपीट, अमीर आदमी ने गरीब आदमी को निकाली, मां बहन की गालियां, जानें पूरा मामला
Zomato boy assaulted in Sirsa, rich man pulled out poor man, mother and sister abuses, know the whole matter

सिरसा में सिरसा में जोमैटो ब्वॉय जो डिलीवरी के काम करते हैं. अक्सर लोगों को खाना पीना जो भी बहुत सामान है । वह उनके घरों तक होम डिलीवरी देते हैं। अक्सर चाहे बारिश हो तेज धूप हो आंधी और तूफान हो यह हर हालत में अपने समय के ऊपर आर्डर पहुंचाते हैं । और अपना काम इमानदारी से बखूबी से निभाते हैं । ऐसे में कल एक मामला आया है सिरसा जिला के बाल्मीकि चौक के पास जब डिलीवरी बाय ऑर्डर देने के लिए गया तो गुरजोत बेदी नाम के एक आदमी ने उस गरीब डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट की गाली गलौज किया। और मां बहन की गालियां निकाली।
जब डिलीवरी बॉय से बात की गई तो उसने जानकारी दी कि उसको 7:30 बजे एक खाने का आर्डर मिला था। जिसके अंदर सिवल अस्पताल के पास 140 नंबर मकान गुरजोत बेदी के एड्रेस पर डिलीवर करना था। ऑर्डर लेकर चला तो बीच रास्ते में उसको फोन आता है और गुरजोत बेदी कहता है कि सलाद फालतू डलवा कर लेकर आना। जब डिलीवरी ब्वॉय ने इस बात के लिए मना किया और डिलीवरी लेकर सीधा उनके घर पहुंच गया। तो वह गुस्से में आकर डिलीवरी ब्वॉय पर जमकर बरसे . और थप्पड़ मुक्कू से लात घुस्से से उसके ऊपर बारिश कर दी।
डिलीवरी ने जानकारी दी कि उसने जेजे कॉलोनी थाना के अंदर शिकायत दर्ज करवाई । हालांकि अब तक पुलिस का उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्या ऐसे अमीर लोगों को इस तरह से गरीब आदमियों का मजाक उड़ाना चाहिए। उनकी इज्जत को सरेआम बाजार में नीलाम करने ऐसा उनका हक है । कानून को सख्ती से इसके ऊपर एक्शन लेना चाहिए। क्योंकि अक्सर यह अपना घर का पालन पोषण अपने बच्चों का पेट भरने के लिए आप जैसे लोगों की हम जैसे लोगों की यह सेवा करते हैं । चाहे मौसम किसी तरह का हो अब देखते हैं। पुलिस आगे इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।