रोल प्ले में भावदीन व फॉक डांस में बप्प स्कूल रहे प्रथम
रोल प्ले में भावदीन व फॉक डांस में बप्प स्कूल रहे प्रथम
सिरसा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में जिला स्तरीय रोल प्ले व फॉक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल जसबीर कौर मान ने की। उनके साथ लैक्चरार अनिल भाटिया भी मौजूद थे।
प्रतियोगिता की कोर्डिनेशन कमेटी में डाइट डिंग से नीरज पाहुजा, रोशनलाल कंबोज व शीला रानी शामिल रहे। वहीं जज की भूमिका कर्ण व गीतिका जीएसएसएस पतली डाबर, दलजीत सिंह, सुनील कुमार व मनवीर सिंह जीएमएसएसएस सिरसा, जीएसएसएस खैरपुर से कर्मजीत कौर ने बखूबी निभाई।
कोर्डिनेशन कमेटी से शीला रानी ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणामों में रोल प्ले में एस एन एस जी एसएसएस भावदीन प्रथम, जीएसएसएस नकौड़ा द्वितीय व जीजी एसएसएस नाथूसरी कलां तीसरे स्थान पर रहे।
इसी प्रकार फॉक डांस में जीएमएसएसएसएस बप्प प्रथम, जीएमएसएसएसएस मंडी डबवाली द्वितीय व जीएसएसएसएस फरवाई कलां तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि प्रथम रहे प्रत्येक प्रतिभागी को 300 रुपए, द्वितीय रहे प्रतिभागी को 200 रुपए और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 150 रुपए नगद पुरस्कार राशि के रूप में दिए गए।
इस मौके पर डाइट डिंग से नीरज पाहुजा व रोशनलाल कंबोज ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मंच पर आकर विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को और निखार सकते हंै। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे और अधिक मेहनत कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। इस मौके पर सुनील क्लर्क भी उपस्थित थे।