logo

सरकार का ये कैसा अमृतकाल, जिसमें न गेहूं, चीनी न दाल: नीतू सोनी

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राशन डिपुओं पर राशन भेेजने की मांग की
 
ss
नीतू सोनी

सरकार का ये कैसा अमृतकाल, जिसमें न गेहूं, चीनी न दाल: नीतू सोनी


मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राशन डिपुओं पर राशन भेेजने की मांग की


कहा, पर्वों के सीजन में भी पात्रों को मिली निराशा



सिरसा।

वार्ड नंबर 19 की पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर शहर में राशन डिपुओं पर तुरंत प्रभाव से राशन मुहैया करवाने की मांग की है। बुधवार को लिखे पत्र में नीतू सोनी ने बताया कि भाजपा शासनकाल में यह पहली बार हुआ है कि जब त्योहारों के महीनों में राशन डिपुओं से राशन गायब है।

उन्होंने कहा कि दिवाली, धनतेरस, भैयादूज आदि पर्वों पर पहले सदैव पात्रों के लिए राशन उपलब्ध रहता था मगर इस बार यह पहली मर्तबा देखा गया है कि त्योहार समाप्त होने के बावजूद पात्रों को राशन उपलब्ध नहीं हुआ। पार्षद सोनी ने कहा कि त्योहारों पर बीपीएल परिवार राशन डिपुओं पर राशन के लिए चक्कर लगाते रहे मगर उन्हें हर बार निराशा ही मिली।

उन्होंने प्रदेश के मुखिया से पूछा कि सरकार का ये कैसा अमृतकाल है जिसमें न गेहूं, चीनी न दाल है। नीतू सोनी ने कहा कि एक ओर केंद्र व राज्य सरकार गरीब हितैषी होने का दम भरती है वहीं दूसरी ओर राशन डिपुओं से राशन गायब कर उनके जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। पार्षद ने कहा कि वे स्वयं संबंधित विभाग के आलाधिकारियों से उनके वार्ड में राशन डिपुओं पर राशन से संबंधित संपर्क करती रही मगर किसी भी अधिकारी ने फोन तक उठाने की जहमत नहीं दिखाई।

पार्षद ने कहा कि सरकारी अधिकारियों ने स्वयं को मंडी में धान की खरीद आदि में स्वयं को व्यस्त दिखाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडऩे का प्रयास किया। पार्षद ने कहा कि उनके पास प्रतिदिन वार्डवासियों का राशन मिलने से संबंधित सैकड़ों लोगों द्वारा संपर्क किया जा रहा है मगर वे भी अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन की  उदासीनता से मूक होने पर विवश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से शीघ्रातिशीघ्र प्रदेशभर में सभी राशन डिपुओं पर राशन पहुंचाने की मांग की ताकि गरीब परिवारें का चूल्हा जल सके। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram