logo

Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान, स्कूल और पार्क का होगा शहीद सैनिक के नाम ​​​​​​​

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है।
ss

देश को शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान, स्कूल और पार्क का होगा शहीद सैनिक के नाम

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। देश को शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

वे सोमवार को गांव कालीरावण स्थित शहीदी पार्क में अमर शहीद रायसिंह सिवाच की प्रतिमा के अनावरण उपरांत उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने शहीद रायसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। 

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में तैनात अमर शहीद रायसिंह सिवाच ने 4 दिसंबर 1971 को देश की रक्षा करते हुए इंडो-पाक वार में शहीद हो गए थे। 

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी देश की आन बान और शान पर खतरा आया है तो भारत माता के लिए कुर्बानी देने वालों में हरियाणा कभी भी पीछे नहीं रहा है। यहां के वीर जवानों का हमेशा अग्रणी योगदान रहा है। शहीदों के परिवार के लिए जितना योगदान दिया जाए उतना ही कम है। 

उन्होंने कहा कि हम शहीदों के बलिदान का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिजनों की सेवा कर उनके प्रति कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव के स्कूल व शहीदी पार्क का नाम शहीद रायसिंह सिवाच के नाम पर करने तथा गांव के साथ लगती ढाणियों के रास्ते को पक्के करवाने की घोषणा भी की। 

इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग के दृष्टिगत गांव में पानी की पाइप लाइन बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच सहित गांव कालीरावण व आस-पास क्षेत्र के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now