logo

हरियाणा सिक्ख समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,बोले, वोट बनवाने में पटवारियों के साथ बीएलओ की भी लगाएं ड्यूटियां

 पटवारियों के पास बहुत ज्यादा गांव होने की वजह से काम ज्यादा है, वह अकेले यह काम सुचारू रूप से नहीं कर सकते।
whatsapp chat click here to check telegram
as
हरियाणा सिक्ख समाज

सिरसा। हरियाणा सिक्ख समाज की तरफ  से एसडीएम को जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया, ताकि जो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वोटें बन रही हैं, ज्यादा से ज्यादा बनाई जा सके। प्रदेश सीनियर मीत प्रधान जगविंद्र सिंह माखा ने बताया कि प्रशासन की तरफ  से वोट बनवाने के कार्य में अकेले पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पटवारियों के पास बहुत ज्यादा गांव होने की वजह से काम ज्यादा है, वह अकेले यह काम सुचारू रूप से नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि हरियाणा सिख समाज के सदस्यों ने जिला उपायुक्त से यह मांग की है की पटवारियों के साथ बीएलओ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय रहते वोट बनाई जा सके।

हरियाणा सिख समाज के सीनियर मीत प्रधान जगविंदर सिंह माखा ने सिक्ख समाज के लोगों से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट बनवाएं। माखा ने आह्वान किया कि किसी पार्टी के बहकावे में न आकर एक ऐसे उम्मीदवारों को जिताएं जोकि सर्वसमाज के लिए कल्याणकारी नीतियां बना सके।