logo

सिरसा में फेरी वाले की लगी 10 लाख की लॉटरी:साइकिल पर गांव-गांव जाकर बेचता है कपड़े, दिव्यांग बेटे के नाम से खरीदा टिकट

A hawker in Sirsa won a lottery of 10 lakhs: He sells clothes from village to village on a bicycle, bought a ticket in the name of his disabled son
Lottory
SIRSA LOTTERY 

सिरसा में फेरी वाले की लगी 10 लाख की लॉटरी:साइकिल पर गांव-गांव जाकर बेचता है कपड़े, दिव्यांग बेटे के नाम से खरीदा टिकट.

सिरसा में फेरी वाले की लगी 10 लाख की लॉटरी:साइकिल पर गांव-गांव जाकर बेचता है कपड़े, दिव्यांग बेटे के नाम से खरीदा टिकट

हरियाणा के सिरसा में साइकिल पर कपड़ों की फेरी लगाने वाला एक व्यक्ति लखपति बन गया है। उसकी दस लाख रुपए की लॉटरी लगी है। बुधवार की सुबह लॉटरी टिकट विक्रेता ने उसे इसकी जानकारी दी तो उसके परिवार में खुशी का ठिकाना ना रहा। परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

सिरसा के गांव गांव जासानिया निवासी ईश्वर की 10 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। मंगलवार रात को 8 बजे लॉटरी का ड्रॉ निकला तो लाटरी एजेंट विनोद कुमार ने ईश्वर को फोन करके बधाई दी। 10 लाख रुपए का दूसरा इनाम लगने के खुशी में ईश्वर व उसका परिवार सारी रात सो नहीं पाया। बुधवार की सुबह दीपक लॉटरी एजेंसी सरदूलगढ़ के संचालक दीपक मोंगा ने ईश्वर को बताया कि पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का दूसरा इनाम उसे लगा है। उसने दो सौ रुपए का टिकट खरीदा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now