logo

भाविप ने चत्त्तरगढ़पट्टी व नेजाडेला कलां में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

BVP organized voter awareness rally in Chattargarhpatti and Nejadela Kalan.
mm

सिरसा।

भारत विकास परिषद् शाखा सिरसा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ़पट्टी तथा राजकीय

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां में अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम की कुशल मार्गदर्शन में रैली का आयोजन किया गया।

शाखा सचिव सतपाल जोत ने बताया कि दोनों रैलियों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापक वृंद, एस एम सी सदस्य तथा ग्रामवासी भारी संख्या में सम्मिलित हुए

, जिसे प्रांतीय संयोजक अशोक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है।

उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे 25 मई को मतदान करने अवश्य जाएं।

विद्यालय प्रभारी मंजू कासनियां ने विद्यालय में पधारने पर परिषद परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा परिषद द्वारा किया जा रहे

सेवा कार्यों की सराहना की। शाखा के वरिष्ठ सदस्य सुशील गुप्ता ने बताया कि

परिषद द्वारा मतदाता परिषद द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान जारी रहेगा

, जिसमें रैलियों के साथ-साथ गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा।

अंत में सहसचिव भगवान दास बंसल ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक वृंद, ग्रामवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

प्राचार्य सुरेंद्र सिंह व प्राचार्य राम अवतार कौशिक के विशेष सहयोग से संपन्न हुई रैलियों में मंजू कसनिया, जोगेंद्र सिंह (पीटीआई), भूप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता, सुभाष चंद्र,

गुरदेव सिंह, सजन कुमार शर्मा, पुष्पा भारद्वाज, किरणजीत, मनीषा, आशा, सुरेखा, किरणबाला, शिवचरण, मधु शर्मा, विमला रानी एवं सैकड़ों ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram