logo

अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

All India Kisan Sabha Haryana welcomed the decision of the Supreme Court
nn

सिरसा। 

न्यूज क्लिक के प्रमुख संपादक प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ्तारी को अवैध करार दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण निर्णय का अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ने स्वागत किया है।

उल्लेखनीय है कि न्यूज क्लिक चैनल ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान किसानों के पक्ष जनता के बीच ले जाने में सराहनीय और साहसिक भूमिका अदा की थी।

इसी से आक्रोशित होकर मोदी सरकार व अमित शाह के गृह मंत्रालय ने प्रबीर पुरकायस्थ पर चीन के लिए प्रचार करने और धन लेने के बेहूदा आरोप लगा कर यू ए पी ए जैसे निरंकुश कानून के अंतर्गत

पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वीरवार को अखिल भारतीय किसान सभा 1936 (अजय भवन) हरियाणा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसे

लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा है कि यह तानाशाही की ताकतों के मुंह पर एक करारा तमाचा है। ध्यान रहे कि न्यूज क्लिक द्वारा किसान आंदोलन का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए सरकार ने तीन

कृषि कानूनों के खिलाफ  हुए किसान आंदोलन को भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि करार दिया था। संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में स्वतंत्र मीडिया और अभिव्यक्ति की आजादी पर किये गए इस तानाशाहीपूर्ण

कदम के खिलाफ  जोरदार विरोध कार्रवाइयां आयोजित की थी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रबीर को गिरफ्तार करने के दिल्ली पुलिस के कदम को गैर-कानूनी घोषित करते हुए उन्हें जमानत प्रदान करने का जो

आदेश दिया है, वह मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा में एक अह्म निर्णय है। किसान सभा पुरजोर मांग करती है कि न्यूज क्लिक पोर्टल के बैंक खातों और तमाम तरह की पाबंदियों को तुरंत हटाया जाए और

पोर्टल को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए। किसान सभा ने सभी किसान-मजदूर व अन्य समुदायों से पुन: आह्वान किया है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकें।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram