बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का रोहतक लोकसभा रहे बसपा प्रत्याशी के साथ साथ हुड्डा कांग्रेस पर हमला
![nn](https://hardumharyananews.com/static/c1e/client/98061/uploaded/4fdfec83391ce6ee7708a7b61b0d522b.jpg?width=968&height=540&resizemode=4)
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बोले -- पार्टी प्रत्याशी ने हुड्डा के साथ मिलकर बहुजन समाज के साथ किया धोखा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हुड्डा कांग्रेस ने हमेशा द्लितो और पिछड़ों पर अत्याचार व शोषण करने का काम किया हैं
वही हुड्डा कांग्रेस ने कुमारी सैलजा की राज्यसभा की सीट सैलजा से छीनकर ही अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को दे दी थी
गौर करने योग्य बात हैं हुड्डा कांग्रेस की गुलाबी गैंग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ही दलित समाज के अशोक तंवर पर जानलेवा हमला कराया था
जो मरते मरते बचे थे
वही हुड्डा कांग्रेस की सरकार के समय SC/BC जाति के कोटे की भर्तियों के दौरान सक्षम उम्मीदवारों का अभाव दिखाकर SC/ BC कोटे की भर्ती को भी सामान्य जाति के
विशेष वर्ग द्वारा भरी जाती थी वही SC/ BC कोटे नौकरियां में भ्रष्टाचार का बोलबाला था जो बची हुई
सरकारी नौकरी दी जाती थी वे गुलाबी गैंग के चंद ठेकेदारों द्वारा पैसे लेकर दी जाती थी