भारत विकास परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज
सिरसा।
भारत विकास परिषद शाखा सिरसा की ओर से मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी अभियान का आगाज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली में शाखा अध्यक्ष
प्रमोद मोहन गौतम के मार्गदर्शन में किया गया।
शाखा सचिव सतपाल जोत ने बताया कि रैली को शाखा के उपाध्यक्ष संपर्क कुलवंत राय ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांत सचिव हरिओम भारद्वाज, उपाध्यक्ष संस्कार बृजेश मिश्रा, गोसेवा प्रकल्प प्रमुख सुशील गुप्ता, विनोद कांटीवाल, संदीप रुडला,
सरोज मलिक, रमा शर्मा, नरसी राम, सुरेश कम्बोज, प्रभु राम, अंजलि कम्बोज, डा. किरण बिश्नोई, आत्मा राम, जयभगवान, सतपाल, कर्ण, मेघराज, नसीब सहित छात्राओं व
ग्रामीणों ने भाग लिया। रैली गांव की विभिन्न गलियों में लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश देते हुए वापिस स्कूल में आकर संपन्न हुई। इस मौके पर कुलवंत राय ने
कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। सभी को वोट देने का अधिकार है। अपनी पसंद के प्रतिनिधि के लिए वोट कर
सकते हैं। मतदान करके आप अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि शाखा की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा और रैलियों व
गोष्ठियों के माध्यम से आमजन से संवाद स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर हरिओम भारद्वाज ने कहा कि मतदान अपनी सरकार के साथ नागरिक रूप से जुडऩे का
माध्यम है। यदि आप बदलाव लाना चाहते हैं तो मतदान एक बेहतरीन तरीका है।