logo

चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने पेड़ों की बोली को बिल्कुल पारदर्शी व नियमों के मुताबिक बताया

Big Breaking News : एक क्लिक में जानें 10 जून की देश-विदेश की बड़ी खबरें , देखिए फटाफट आज की खबरे 
चेयरमैन

चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने पेड़ों की बोली को बिल्कुल पारदर्शी व नियमों के मुताबिक बताया

कांग्रेस पार्षद लगा रहे हैं अनर्गल आरोप, कांग्रेस नेताओं के इशारे पर की जा रही राजनीति: टेकचंद छाबड़ा
डबवाली
नगरपरिषद कार्यालय में मंगलवार को करवाई गई पेड़ों की बोली को लेकर नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने बिल्कुल ठीक व नियमों के मुताबिक बताया है। कांग्रेसी पार्षद सुमित अनेजा को आरोपों के घेरे में लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं वह हर बार की तरह राजनीति करते हुए उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल कांग्रेसियों को वार्ड न.3-4 में बन रहे पार्क की बात हजम नहीं हो रही है और वे उस पार्क के निर्माण में अड़चने डालने का प्रयास कर रहे हैं।
टेकचंद छाबड़ा ने बताया कि जिस स्थान पर पार्क बन रहा है वहां लगे 12 पेड़ों व राम बाग के नजदीक लगे एक कीकर के पेड़ को काटने के लिए नगरपरिषद द्वारा वन विभाग से बाकायदा अनुमति ली गई है। उसकी मिनीमम कीमत से संबंधित एस्टीमेट भी विभाग द्वारा ही दिया गया है। इन पेड़ों को बेचने के लिए नगरपरिषद कार्यालय में खुली बोली रखी गई थी। इसके लिए नियमों के अनुसार अखबारों में विज्ञापन भी जारी किए गए थे।
वहीं, बोली के समय वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, नगरपरिषद के एक्सइएन राकेश पूनिया, एमई अनिल कुमार, जेई सुशील कुमार, जेई दीपक कुमार व अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। बोली के लिए 10-12 ठेकेदार आए हुए थे। उनमें से खुली बोली द्वारा 12 पेड़ों को 54 हजार रुपए में व कीकर के पेड़ की बोली 7 हजार रुपए छोड़ी गई। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ भी गलत होने की गुंजाइश नही है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्षद सुमित अनेजा भी बोली के समय मौजूद थे व पूरी पारदर्शी प्रक्रिया को उन्होंने भी देखा। लेकिन वहां से जाने के बाद कांग्रेस नेताओं के इशारे पर उसने बोली को लेकर आरोप लगाए जोकि बिल्कुल ही अनर्गल हैं। चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ये लोग वार्ड न. 3-4 में बन रहे पार्क को लेकर शुरु से ही अड़ंगे लगा रहे हैं। इन्होंने पहले भी कई बार बेबुनियाद आरोप लगाते हुए यह प्रयास किया कि उपरोक्त पार्क न बने और लोगों को बेहतरीन सुविधा न मिले। कांग्रेस पार्षद द्वारा अब भी लगाए जा रहे आरोप उसी राजनीति का हिस्सा हैं। ये लोग प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह पार्क के काम को बंद करवा दिया जाए लेकिन उन्हें इसमें सफल नहीं होने दिया जाएगा।
टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि विधायक आदित्य देवीलाल के सहयोग से उपरोक्त पार्क के निर्माण व डबवाली शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए वे दृढ संकल्प हैं। विकास का सिलसिला शहर में इसी प्रकार लगातार चलता रहेगा और कांग्रेसियों की किसी भी चाल को वह सफल नहीं होने देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now