logo

डायल 112 ने गुमशुदा मंदबुद्धि बच्चे को 10 मिनट में सकुशल ढुंढकर परिजनों को लौटाया ।

बच्चे को देख परिजनों मैं खुशी का माहौल, पुलिस का किया तय दिल से, धन्यवाद
sirsa
डायल 112

#सिरसा डायल 112 ने गुमशुदा मंदबुद्धि बच्चे को 10 मिनट में सकुशल ढुंढकर परिजनों को लौटाया ।

बच्चे को देख परिजनों मैं खुशी का माहौल, पुलिस का किया तय दिल से, धन्यवाद ।

सिरसा..... सिरसा पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों को ढुंढने के लिए चलाई जा रही मुहिम "ऑपरेशन स्माइल" के तहत आज नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में स्थित ईआरवी डायल 112 की पुलिस टीम ने गुमशुदा मंदबुद्धि बच्चे को मात्र 10 मिनट में सकुशल ढुंढकर उसके परिजनों को लौटा दिया।

गुमशुदा मंदबुद्धि बच्चों की माता कृष्णा देवी ने डायल 112 पर कॉल कर बताया कि उसका बच्चा आरूष सुबह से गुम हो गया है और उन्होंने काफी जगहों पर तलाश की है, लेकिन बच्चे का कोई अता-पता नहीं है । ईआरवी डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा मंदबुद्धि बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने नाथूसरी चौपटा से भट्टू रोड पर तमन्ना होटल के पास एक 7-8 साल के बच्चे को घूमते हुआ देखकर बच्चे बात चीत की,लेकिन वह बोलने में असमर्थ था।

पुलिस पार्टी ने तुरंत गुमशुदा बच्चे के परिजनों से संपर्क कर बच्चे को लौटा दिया। बच्चे को देखकर परिजनों के चेहरों पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डायल 112 के इस सराहनीय कार्य से परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई । बच्चे के परिवारजनों ने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी इंचार्ज ई.एस.आई. सोहन लाल, भूप सिंह व एसपीओ विकास कुमार का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि आज पुलिस की वजह से हमारा बच्चा सकुशल वापस लौट आया है ।

आमजन ने जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम "ऑपरेशन स्माइल" की तारीफ की है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">