logo

संतोष बैनीवाल के नेतृत्व में दर्जनों परिवार इनेलो-भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल

Under the leadership of Santosh Bainiwal, dozens of families left INLD-BJP and joined Congress.
nn
संतोष बैनीवाल

पार्टी की मजबूती के लिए करें तन-मन-धन से काम: संतोष बैनीवाल


सिरसा। ऐलनाबाद हलके के गांव ढाणी शेरां में कांग्रेस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी,

जब दर्जनों परिवार इनेलो व भाजपा को छोडक़र महिला कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। संतोष बैनीवाल ने सभी परिवारों का पार्टी में आने पर पटका पहनाकर

स्वागत किया और पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया। पार्टी में शामिल होने वालों में पालाराम सहारण, सुरजीत शर्मा, रामलाल सिहाग, कृष्ण खोथ, श्योलाल खोथ, डालूराम खोथ, फूलाराम रिवाडिय़ा,

पालाराम मलेडिया, सुरेंद्र कंबोज, मनोज रिवाडिय़ा, रणवीर, बुधराम, सोहनलाल, बजरंग, राजेराम, सोनू राजोतिया, बिहारीलाल घोड़ेला


शामिल रहे। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों से आह्वान किया कि वे पार्टी की मजबूती के लिए तन-मन-धन से काम करें। घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को

अवगत करवाएं। बैनीवाल ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है, क्योंकि भाजपा के कुशासन से आम जनमानस बुरी तरह तंग आ चुका है। लोग परिवर्तन की राह देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि

देश व प्रदेशवासियों के सामने भाजपा का एकमात्र विकल्प कांग्रेस पार्टी ही है। देश व प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में पूरी तरह माहौल बन चुका है। इसलिए हम सभी का परम कर्तव्य बनता है कि पार्टी को पूर्ण

बहुमत से सत्त्ता में लाने के लिए जी जान से जुटकर मेहनत करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें, ताकि संगठन की मजबूती के साथ-साथ कांग्रेस को भी मजबूत किया जा सके। इस मौके पर

उनके साथ अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram