पर्यावरण प्रेमी डा. आर के सुखचैन ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन
सिरसा।
पर्यावरण प्रेमी डा. आर के सुखचैन फार्मेसी ऑफिसर सीएचसी रानियां ने अपना जन्मदिन संस्था में फलदार व छायादार पौधे लगाकर मनाया। इस मौके पर डा. आर के
सुखचैन ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर लोग अनाप-शनाप खर्च करते हंै, लेकिन लोगों के लिए क्या जरूरी है, इस तरफ कोई गौर नहीं करता। लोग आधुनिकता
की चकाचौंध में अपनी ही जिंदगी को खतरे में डाल रहे हंै। डा. सुखचैन ने कहा कि पौधों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अधिक से अधिक
पौधारोपण समय की जरूरत है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के कारण पर्यावरण का संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग
ऑक्सीजन की कमी के कारण पैदा हुई स्थितियों को भली भांति देख व महसूस कर चुके हंै। फिर से इस प्रकार की परिस्थितियां न पैदा हो, इसके लिए हम सभी को
अभी से मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण देना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और
उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करनी होगी। और तो और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक करना होगा।