logo

22 मई को किसान आंदोलन-2 के होंगे 100 दिन पूरे

Kisan Andolan-2 will complete 100 days on 22nd May
nn

डबवाली में होने जा रहे किसान सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे किसान: लखविंदर सिंह औलख


वीडियो वैन के साथ चल रही किसान इंसाफ  यात्रा को देखने के लिए गांवों में बड़ी संख्या में ग्रामीण  हो रहे हैं इक_े: औलख


सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि

वीरवार को किसान इंसाफ  यात्रा के दूसरे दिन में हरियाणा किसान एकता डबवाली के प्रधान मनदीप सिंह देसूजोधा अपनी पूरी टीम के साथ यात्रा का हिस्सा बने।

ग्रामीणों ने हर जगह चाय-पानी की व्यवस्था की गई। गांव मांगेआना में यात्रा में शामिल किसानों के लिए लंगर की सेवा की। औलख ने गांव वासियों का लंगर व पानी की व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया।

वीडियो वन के माध्यम से अपनों पर हुए जुल्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। जुल्मों की दास्तान को देखकर हर कोई भाजपा की निंदा कर रहा है। लखीमपुर खीरी कांड के

साजिशकर्ता अजय मिश्रा टैनी को भाजपा ने दोबारा लोकसभा की टिकट देकर किसानों के जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है। इंसाफ यात्रा शुक्रवार को तीसरे दिन में पन्नीवाला मोटा, घुकांवाली

, खाईशेरगढ़, खारिया, रानियां व ऐलनाबाद क्षेत्र में जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों व आमजन के साथ किए गए अत्याचारों की वजह से पूछ जा रहे सवालों के कारण भाजपा के बड़े नेता अमित शाह व

नरेंद्र मोदी की रैलियां रद्द होने की खबरें भी आ रही है।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram