logo

मंडियों से गेहूं का उठान न होने से किसान परेशान, पुख्ता प्रबंध नहीं होने से किसानों की बढ़ी चिंता: झोरड़

Farmers are worried due to non-lifting of wheat from mandis, farmers' worries increased due to lack of proper arrangements: Jhorad
nn

सिरसा, 20 अप्रैल

। झोरड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक ने जोर पकड़ रखा है, लेकिन गेहूं का उठाव न

के बराबर है, जिसके चलते जिले की मंडियां बोरियों से अटी हुई हैं। उन्होंने उठान नहीं होने पर चिंता जताते हुए कहा कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों को काफी

दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। झोरड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं । बदलते मौसम में यदि बेमौसमी बारिश आ जाती है तो गेहूं खराब

हो सकता है। क्वालिटी प्रभावित हो सकती है। आढ़तियों के पास किसान भुगतान की मांग को लेकर आते हैं। ऐसे में आढ़तियों के सामने विकट स्थिति आ गई है। गेहूं खरीद भी

प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि उठान वाले ठेकेदार के पास वाहनों का टोटा है। इस कारण उठान नहीं हो पा रहा है।

झोरड़ ने कहा कि गेहूं खरीद के सीजन से पूर्व संबंधित अधिकारियों व भाजपा नेताओं द्वारा बार-बार कहा जा रहा था कि खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं,

सीजन में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पर अब मंडियों में किसानों को आ रहे परेशानियों को लेकर कोई अधिकारी व नेता गंभीर नजर नहीं आ

रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिन हुई बरसात से प्रदेश की कई मंडियों में लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया पर किसी को इसकी चिंता नहीं।

उन्होंने कहा कि अभी भी मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कभी भी बरसात हो सकती है।

अगर बरसात होती है तो किसानों का गेहूं भीग कर खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि

इसके अलावा उठाने के ठेकेदारों को खुली छूट अधिकारियों ने दे रखी है, जिसके चलते उठान कार्य कछुआ चाल से हो रहा है।

मंडियों में जगह न मिलने पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने मांग की कि मंडियों से गेहूं का उठान तेज किया जाए

और तमाम पुख्ता प्रबंध किए जाएं ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े

। इस अवसर पर उनके साथ, सुभाष झोरड़, अमरचंद ठेकेदार, पूर्व सरपंच बलदेव झोरड़, रिछपाल नंबरदार, रायसिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश झोरड़, सुरेंद्र झोरड़,

पूर्व सरपंच देवत राम झोरड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">