logo

शिविर में 81 बच्चों का जांचा स्वास्थ्य

Health check of 81 children in the camp
nn

सिरसा

। सिविल सर्जन, सिरसा डा. महेन्द्र कुमार भादू के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जिला सिरसा द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत वीरवार को आरकेजे वेल्फेयर सैन्टर, सिरसा में

दिव्यांग बच्चों की जांच हेतु कैम्प लगाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद 81 बच्चों के स्वास्थ्य जांच मोबाईल हैल्थ टीम 177 द्वारा की गई व सभी को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। कैम्प में डा. शम्मी जिंदल,

उपसिविल सर्जन (आरबीएसके) सिरसा द्वारा स्कूल के अध्यापकों के साथ बैठक भी ली गई, जिसमें उनके द्वारा मुकबधिर दिव्यांगों के लिए सांकेतिक भाषा का महत्व बताया गया। उपसिविल सर्जन

(आरबीएसके) सिरसा द्वारा यह भी बताया गया कि आरबीएसके प्रोग्राम के तहत जिला सिरसा में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं। डा. अंकुर कटारिया, डीईआईसी प्रबंधक द्वारा बताया

गया कि आरबीएसके प्रोग्राम के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में चार विकार संबंधी प्रांरभिक जांच एवं उपचार नि:शुल्क करवाया जाता है। इस स्कीम के तहत जिला सिरसा वर्ष 2023-24 में 80 बच्चों

का सफल आपरेशन आरबीएसके के तहत ईम्पैनल अस्पताल में नि:शुल्क करवा जा चुका है। जिसमें दिल की बिमारी, मोतियाबिंद, भैंगापन, क्लबफुट, रेटिनोपैथी ऑफ  प्रीमैच्योरिटी, कटे होंठ व तालुआ

सहित अन्य बिमारी शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now