logo

थेहड़ मोहल्ला में सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

Inauguration of sewing and training center in Thehar Mohalla.
nn
 शहर के थेड़ मोहल्ला, रानियां रोड सिरसा में कमला देवी गोयल सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ,

सिरसा।

शहर के थेड़ मोहल्ला, रानियां रोड सिरसा में कमला देवी गोयल सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ, जिसके अंगीकृत कर्ता जल स्टार रमेश गोयल अधिवक्ता

रहे। इस कार्यक्रम में जिला संघचालक डा. सुरेन्द्र मल्होत्रा, प्रांत उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक कमल, सेवा भारती सिरसा के

जिलाध्यक्ष सी बी कौशिक, जिला सचिव यतिन त्रिखा, नगर अध्यक्ष कुलभूषण बंसल, नगर उपअध्यक्ष प्रेम लता बंसल, बिहारी लाल बंसल, अजय बंसल सहित अन्य सेवा

भारती कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पार्पण और ज्योति प्रज्जवलन से किया गया। सभी के परिचय उपरान्त अविनाश चंद्र

सचदेवा ने सभी को सेवा भारती के उद्देश्य की विवरण सहित जानकारी दी। जल स्टार रमेश गोयल ने सभी को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया और सिलाई का काम

सीख कर स्वावलंबी बनने का लक्ष्य दिया। जिला अध्यक्ष सी बी कौशिक ने सभी को सिलाई के प्रशिक्षण के विधान और लाभ से परिचित करवाया। संघ के जिला

प्रचारक कमल ने चुनाव में अपना मतदान क्यों और क्या सोच कर करना है, इस विषय पर सभी को लोक मत परिष्कार अभियान के अंतर्गत जागरूक किया। सिलाई

प्रशिक्षण सोनम शर्मा एवं रचना अध्यापिका द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के सामूहिक उच्चारण एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक जिला सिरसा के जिला संघचालक डा. सुरेंद्र मल्होत्रा ने कुलभूषण बंसल के नगर अध्यक्ष सेवा भारती सिरसा को बनाने की घोषणा करते

हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कुलभूषण बंसल का परिवार पहले से ही संघ से जुड़ा हुआ है, इनके पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश बंसल एडवोकेट सेवा भारती सिरसा के जिला

अध्यक्ष थे।

जारीकर्ता: यतीन त्रिखा जिला सचिव सेवा भारती सिरसा।

 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram