logo

इंडिया ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट का सरसा में हुआ आयोजन

India Taekwondo Champion of Champions Tournament organized in Sarsa
nn

- हरियाणा पहले, एसएससीबी आर्मी बॉयज दूसरे और लखनऊ साई ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एकेडमी रही तृतीय


सरसा। शहर के शारदा इंडोर हॉल में इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर चैंपियन ऑफ  चैंपियंस 2024

क्यूरूगी एंड पूमसे स्टॉप हरियाणा रविवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में महिला व पुरुषों सहित 250 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वल्र्ड ताइक्वांडो व एशियन

ताइक्वांडो यूनियन से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों के साथ-साथ स्पोट्र्स अथॉरिटी

ऑफ  इंडिया, एसएससीबी, असम राइफ ल्स व मध्यप्रदेश व लखनऊ साई स्पोर्ट्स एकेडमी की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जहां

संजीव बेरी, अनीता बराला, एईओ सरसा अनिल कुमार जी द्वारा किया गया। वहीं प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरसा लोकसभा से

भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने शिरकत की। जबकि उनके साथ पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा, भाजपा के जिला उपप्रधान नीतीश महेंद्रू ने शिरकत की। इस

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हरियाणा, दूसरा स्थान पर एसएससीबी आर्मी बॉयज व तीसरे स्थान पर लखनऊ साई ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एकेडमी रही। इस प्रतियोगिता

में सीनियर वर्ग 63-68 किलोग्राम भार वर्ग में कबीचंद्र सिंह असम राइफल सिल्वर


व अफजल अली मध्यप्रदेश गोल्ड प्राप्त किया। 80-87 किलो भार वर्ग में दीक्षांत असम राइफल गोल्ड, रोबिन बराला हरियाणा सिल्वर प्राप्त किया।

इसी प्रकार जूनियर वर्ग में  45 किलो से कम भार वर्ग में अमनदीप हरियाणा ने गोल्ड व मनीष कुमार दीवार एसएससीबी आर्मी बॉयज सिल्वर प्राप्त किया।

महिला वर्ग में 55-59 किलो भार में असमी भारती मध्य प्रदेश साई गोल्ड व वैष्णवी चौधरी सिल्वर प्राप्त किया इस प्रतियोगिता के संचालन हेतु इंडिया ताइक्वांडो द्वारा

गठित कमेटी मेंबर विनोद सैनी, राजपाल सिंह व रविंद्र सैनी द्वारा टूर्नामेंट की पूरी व्यवस्था की गई।

अंतरराष्ट्रीय रेफरी व  इंडिया ताइक्वांडो रेफरी चेयरमैन मास्टर पीटर फर्नांडिस व अमित अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी रैफ री टीम ने कठिन मेहनत के द्वारा चयन प्रक्रिया

को पारदर्शी ढंग से करवाया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए कोच,टीम मैनेजर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram