इनेलो प्रत्याशी ने सिरसा सब्जी मंडी में की वोटों की अपील

सिरसा, 3 मई।
सब्जी मंडी में दुकान दुकान जाकर वोट मांगे
सिरसा लोकसभा सीट से इनेलो के उम्मीदवार संदीप लोट ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सिरसा सब्जी मंडी में जाकर जनसंपर्क किया।
आज सुबह इनेलो उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ सिरसा सब्जी मंडी में पहुंचे। मंडी में पहुंचने पर दुकानदारों, आढ़तियों व आम लोगों ने उनका फूल मालाओं से
जोरदार स्वागत किया। दुकानदारों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत इनेलो उम्मीदवार मंडी की सभी दुकानों पर गए और वोटों की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से
वोटों की अपील करते हुए कहा कि इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हित में काम करती है। इनेलो शासन में सिरसा में रिकार्ड विकास कार्य करवाए
गए थे। इनेलो चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए राजनीति करती है, जहां बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया जाता है। वे सिरसा से चुनाव जीतकर संसद
में सिरसा के लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे। सिरसा संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास करवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। वे सिरसा के लोगों के सुख-दुख में हमेशा
शामिल होंगे। दुकानदारों ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वे भारी मतों से उन्हें विजयी बनाकर संसद में भेजने का काम करेंगे। इस मौके पर उनके साथ इनेलो
जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, शहरी जिलाध्यक्ष गंगाराम बजाज, भगवान कोटली, जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, प्रदीप मेहता एडवोकेट, कृष्ण मेहता,
ओमप्रकाश शर्मा, मुख्तयार सिंह, प्रमोद रीढ, पप्पू ठेकेदार, रतन चंडालिया, संदीप मंगत, सोनू, बबलू विर्क, गोविंद सुथार उपस्थित थे।
कल नामांकन दाखिल करेंगे
सिरसा संसदीय क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट 4 मई को दोपहर 12.15 बजे लघु सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ इस अवसर
पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी मौजूद रहेंगे।
इस सिलसिले में इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि नामांकन के लिए लघु सचिवालय जाने से पूर्व इनेलो के हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सुबह
10 बजे जनता भवन में एकत्रित होंगे और वहां से काफिले के रूप में रोड़ी बाजार, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, अंबेडकर चौक से लघु सचिवालय
पहुंचेंगे।