logo

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी वाद-विवाद व अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता आयोजित

International Hindi debate and English speech competition organized
nn
छुपी प्रतिभा को निकालने का बेहतर माध्यम है इस प्रकार की प्रतियोगिताएं: मनीषा गोदारा
 

सिरसा।

द सिरसा स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी वाद-विवाद विषय व अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या व निदेशिका मनीषा गोदारा के दिशा-निर्देशन में हुआ। इस प्रतियोगिता में भगत, पटेल, सरोजनी व टैगोर सदन के विद्यार्थियों ने

भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बच्चों के वाचन कौशल की परख हेतू वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डा. रमेश कुमार (जेसीडी) तथा रजनी शर्मा, भाषण प्रतियोगिता में प्रो. चारू  जैन ने मत सभा

के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने निर्धारित समय अवधि के अनुसार अपना-अपना वक्तव्य रखा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित टैगोर सदन ने

प्रथम, भगत सदन ने द्वितीय, सरोजनी सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने प्रथम, सरोजनी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय

की प्राचार्या व निदेशिका मनीषा गोदारा ने सभी बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का उचित

अवसर मिलता है। ये प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी कलाओं को बाहर निकालने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़.-चढ़

कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई संगीतमय प्रस्तुतियों ने उपस्थित निर्णायक मंडल, स्टाफ  व सभासदों का मन मोह लिया।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram