कोमल गर्ग की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायी : उपायुक्त आर.के सिंह
Komal Garg's achievement is inspiring for the youth: Deputy Commissioner RK Singh
Apr 20, 2024, 12:33 IST

-उपायुक्त आर.के सिंह ने यूपीएससी पास कोमल गर्ग को दी शुभकामनाएं
सिरसा, 19 अप्रैल।
हाल ही में यूपीएससी के घोषित परिणाम में ऑल इंडिया में 221वीं रैंक प्राप्त करने वाली सिरसा की अग्रसेन कालोनी निवासी कोमल गर्ग ने शुक्रवार को उपायुक्त आर के सिंह
से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उपायुक्त ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में आना हर युवा का सपना होता है।
इस सफलता पर उन्होंने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है
बल्कि जिला का भी नाम चमकाया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिये प्रेरणा का काम करेगी।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">