logo

महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग पीठ ने किया कोमल गर्ग को सम्मानित

Maharaja Agrasain Naturopathy Hospital and Yoga Peeth honored Komal Garg
nn

सिरसा।

यूपीएससी की परीक्षा में 221वां स्थान प्राप्त करने वाली सिरसा की बेटी कोमल गर्ग को महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग पीठ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कोमल गर्ग के परिजनों के साथ-साथ संस्था के संरक्षक प्रवीन बागला, राजकुमार चौधरी, कार्यकारी प्रधान सुरेश सतनालीवाला, उपप्रधान निरंजन हिसारिया,

कोषाध्यक्ष महेश सुरेका, कार्यकारी सदस्य संजय गोयल, संस्थापक सदस्य स्व. सतनारायण गोयल की धर्मपत्नी नारायणी देवी, चिकित्सा प्रभारी डा. राजेंद्र वर्मा, डा. नीलिमा वर्मा

उपस्थित थे। सचिव सतीश हिसारिया ने सभी उपस्थित महानुभावों का परिचय करवाया। सभी सदस्यों ने कोमल गर्ग को बधाई दी

और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कोमल गर्ग ने अभिभावकों के प्रोत्साहन व अपनी मेहनत से जो मुकाम छुआ है

, वो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। अगर मेहनत व लगन से कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।


हिसारिया ने बताया कि कोमल गर्ग ने भी पिछले दिनों चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को काफी लाभदायक बताया।

कोमल गर्ग ले स्वास्थ्य क्षेत्र में संस्था द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की।

कोमल गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि युवा एक लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, तब तक प्रयास जारी रखें।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram