logo

मोदी-भाजपा नहीं, कांग्रेस ही कर सकती न्याय : कुमारी सैलजा - किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, युवा, महिलाओं, व्यापारी सभी को भाजपा ने दिया धोखा

Only Congress can do justice, not Modi-BJP: Kumari Selja - Farmers, labourers, Dalits, backward classes, youth, women, businessmen, all were cheated by BJP.
nn

- लोकतंत्र को बचाने व व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता अहंकारियों को सिखाएगी सबक फतेहाबाद/सिरसा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि

10 साल से समाज का हर वर्ग प्रताड़ित हो रहा है।

किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, युवा, महिलाओं, व्यापारी सभी को भाजपा-मोदी ने धोखा दिया है।

इनसे जो भी वादे किए, जो भी सपने दिखाए, उन्हें पूरा ही नहीं किया। इसलिए लोकतंत्र को बचाने व व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है

, जिसमें जनता के साथ की जरूरत है। जनता ही इन अहंकारियों को सबक सिखाने के लिए तैयार है

और वही सबक सिखाएगी। वे मंगलवार को अपने प्रचार अभियान के तहत फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में गांवों व शहरी इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रही

थीं। इलाके के धांगड़, एमपी रोही, बड़ोपल, सालमखेड़ा, धारनिया, चिंदड़, खारा खेड़ी, कुम्हारिया, गोरखपुर, दहमान, नहला, बैजलपुर, ढाणी गोपाल, खासा पठाना

आदि गांव में लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने गांवों के साथ ही बार असोसिएशन फतेहाबाद में एडवोकेट्स

व भूना के नेहरू पार्क में भी जनसभा को संबोधित किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि अब समय आ गया है, आपको जागना पड़ेगा। झूठ व जुमले से शुरू हुई मोदी-

भाजपा की सत्ता को उखाड़ने की जरूरत है। आने वाला समय इन पिछले 10 साल जैसा न रहे, इसके लिए वोट की चोट से पहले केंद्र और 5 माह बाद प्रदेश की

जनविरोधी सरकार को चलता करने का समय आ गया है। फतेहाबाद-सिरसा जिले की जनता साथ देगी तो अगले दस साल आप सभी के होंगे। कुमारी सैलजा ने कहा

कि आज गरीब को बचाने का समय है। महिलाओं को महंगाई से निकालने का समय है। युवाओं को रोजगार दिलाने का समय है। अग्निवीर व सस्ती गैस के नाम पर

बहुत हो गया, जनता सब समझ रही है। इनके अत्याचारों के आगे राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अड़िग खड़े हैं। इसलिए ही उन्होंने

कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है। इसमें 5 न्याय के तौर पर श्रमिक न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, हिस्सेदारी न्याय को शामिल किया

है। इसके साथ ही 25 गारंटी भी देश की जनता को दी हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि

वह राहुल-खरगे द्वारा तैयार न्याय पत्र को घर-घर लेकर जाएं। हर शख्स को बताएं कि उनके लिए न्याय पत्र में क्या है।

पार्टी के घोषणा पत्र को लोगों तक लेकर जाएंगे तो उन्हें भी हकीकत का पता चलेगा और झूठ व जुमलों से बाहर निकलते हुए वे भी आगे बढ़ने में अपना योगदान देंगे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 साल में एक बार भी किसान को उसकी फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा नहीं मिला।

किसान-मजदूर को फसल के पूरे दाम नहीं मिले। किसान का कर्ज माफ करने का वादा आज तक पूरा नहीं किया।

कांग्रेस ने संसद में सवाल पूछा कि किसान का कर्ज कब माफ करोगे, तो जवाब आया, पैसे नहीं हैं।

केंद्र व हरियाणा की सरकार के पास गरीब किसान का कर्ज माफ करने को धन नहीं है,

जबकि बैंकों में जमा आपके रुपये का प्रयोग कर देश के मुट्ठी भर उद्यमियों का साढ़े 14 लाख करोड़ रुपये के कर्जे माफ कर दिए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि आपकी जिंदगी को खुशहाल बनाने का वादा करने वालों ने खेती पर टैक्स लगा दिया।

खाद, ट्रैक्टर, कीटनाशक, खेती के उपकरणों पर जीएसटी लगा दिया। किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई तो उन पर लाठियां चलवाई,

उन्हें रोकने के लिए सड़कों पर कील गड़वाई, दीवारें खिंचवाई। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व वित्त मंत्री संपत्त सिंह, पूर्व

मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक कुलबीर सिंह बैनीवाल, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी

के सचिव विनीत पूनिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच, सुभाष बिश्नोई, चंद्रमोहन ढांढ, अरविंद शर्मा, एडवोकेट अनिल सैनी आदि इंडिया गठबंधन में

शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे। --------------- खोखली है भाजपाइयों की गारंटी : कुमारी सैलजा कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने

कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा की सरकार से माताएं-बहनें दुखी हैं। ये सिलेंडर के दाम कम करने की इन्होंने गारंटी दी, लेकिन सिलेंडर को दोगुने से भी महंगा कर

दिया। डीएपी खाद का कट्टा 50 किलोग्राम से घटाकर 40 किलोग्राम का कर दिया। ये सिर्फ झूठ बोलते हैं, इनकी गारंटी झूठी है, खोखली है। किसान की दोगुनी

आमदनी करने की गारंटी खत्म हो गई। 5 लाख रुपये आयुष्मान का फायदा पहुंचाने की गारंटी फर्जी निकली। धुएं से बाहर निकालने की गांरटी दी, लेकिन उन्हें उल्टा

धुएं में झौंक दिया। नौजवानों को रोजगार की गारंटी दी, लेकिन नौकरी न देकर बेरोजगारी बढ़ा दी। कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के समय प्रलोभन देने के लिए ये

किसानों के खाते या महिलाओं के खाते में रुपये डलवाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन अब इनके झांसे में नहीं आना है। इन्होंने गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर

उठाने की गारंटी दी, खाते में 15 लाख रुपये आने की गारंटी दी, हर साल 2 करोड़ नौकरी की गारंटी दी, लेकिन सब जुमले ही निकले। --------------- आज नरवाना

विधानसभा में रहेंगी कुमारी सैलजा कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा बुधवार को नरवाना विधानसभा के गांवों व नरवाना शहर के दौरे पर रहेंगी। दौरे की शुरुआत

रसीदा गांव से करते हुए ढाबी टेक सिंह, नारायणगढ़, पिपलथा, रेवड़ पदार्थ खेड़ा, दाता सिंह वाला, हंसडैहर, डिडौली, बरटा, धनौरी, कोयल, नेपेवाला, गढ़ी आदि

गांवों में जाएंगी। नरवाना विधानसभा के दौरे के तहत नरवाना शहर में भी विभिन्न स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगी। वे इस दौरान विभिन्न जनसभाओं को

संबोधित करते हुए भाजपा की देश-प्रदेश में 10 साल से मौजूद सरकार की नाकामियों व कांग्रेस के घोषणापत्र को विस्तार से बताएंगी। -----------------

Click to join whatsapp chat click here to check telegram