logo

बच्चों के लिए हर अवस्था में विज्ञान किट्स का इस्तेमाल होना चाहिए: ज्ञान सिंह

Science kits should be used for children at every stage: Gyan Singh
nn

सिरसा।

स्कूलों में विज्ञान शिक्षण को प्रभावी बनाने व विज्ञान प्रयोगशालाओं को सुचारू रूप से चलाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा ने स्कूलों का औचक निरीक्षण

करना शुरू कर दिया है। बुधवार को ज्ञान सिंह जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा, कृष्ण लाल खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा व डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

पन्नीवाला मोटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी व विज्ञान की तीनों प्रयोगशालाओं को चैक किया। विज्ञान प्रयोगशाला में कुछ किट्स बंद

अवस्था में थी। सम्बन्धित अध्यापक से उसका कारण पूछा गया और निर्देश दिए गये कि विज्ञान प्रयोगशाला में सब कुछ व्यवस्थित होना चाहिए। जब भी अगला प्रैक्टिकल विद्यार्थियों को करवाया जाए तो

उसका रिकॉर्ड लोग बुक में जरुर दर्ज किया जाए। स्कूल में कुल 293 विद्यार्थी उपस्थित थे। स्कूल मुखिया से 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस बार 10वीं में

49 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और 45 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। कुल परिणाम 91.83 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं कक्षा में आट्र्स और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा व 12वीं विज्ञान संकाय का

परिणाम 98.71 प्रतिशत रहा। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल मुखिया की सराहना की, लेकिन स्कूल प्रांगण में साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया कि अगली विजिट के

दौरान स्कूल समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्बन्धित विज्ञान अध्यापकों को निर्देशित किया कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक सभी कक्षाएं विज्ञान प्रयोगशालाओं में

लगाई जाएं तथा साइंस प्रैक्टिकल का सिलेबस साइंस लैब में चिपकाएं। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अपर प्राइमरी साइंस किट्स के माध्यम से विज्ञान के प्रैक्टिकल करवाए जाएं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now