सीआईए सिरसा पुलिस ने 250 लीटर लाहन तथा 25 बोतल अवैध हथकढ शराब के साथ एक व्यक्ति काबू किया ।
सिरसा ----
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस जिला सिरसा में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गांव चक साहिबा क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 250 लीटर लाहन तथा 25
लीटर अवैध हथकढ शराब बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सीआईए की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव चक साहिबा क्षेत्र में मौजूद थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि
मंगत सिंह निवासी चक साहिबा ने अपने पास अवैध शराब तथा लाहन छुपा रखा है
, तथा वह अवैध शराब को तस्करी करने की फिराक में है।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस टीम ने गांव चक साहिबा में दबिश देकर आरोपी मंगत सिंह को उसके घर के बाहर से 25 लीटर अवैध हतकढ शराब
के साथ काबू कर लिया ।
सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए
आरोपी की निशान देही पर उसके घर में छुपाया हुआ 250 लीटर लाहन भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत सदर थाना
सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।