logo

सिरसा। श्री युवक साहित्य सदन सिरसा व रियाज़ म्यूजि़क अकादमी सिरसा द्वारा स्थानीय श्री युवक साहित्य सदन के सभागार में सुगम व शास्त्रीय संगीत आधारित कार्यक्रम 'संतरगी होली उत्सव' मनाया गया।

Sirsa. An easy and classical music based program 'Santargi Holi Utsav' was celebrated by Shri Yuvak Sahitya Sadan Sirsa and Riyaz Music Academy Sirsa in the auditorium of the local Shri Yuvak Sahitya Sadan.

n

कार्यक्रम में प्रोफेसर हरभगवान चावला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि आनंदम संस्था के संस्थापक स्वामी आलोक को विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर बुलाया गया।

रियाज़ अकादमी के निदेेशक राज वर्मा के मार्गदर्शन मेंं हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद शास्त्री ने की।

श्री युवक साहित्य सदन के प्रधान प्रवीण बागला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, जबकि उपप्रधान सुभाष शर्मा ने आभार जताया।

मंच संचालन हरीश सेठी झिलमिल ने बाखूबी किया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना रियाज़ म्यूजिक अकादमी के विद्यार्थियों पीयूष कुमार, गायत्री पंवार व संतोष रानी व सहयोगियों ने की।

इसके पश्चात हरित संगीतशाला के विद्यार्थियों ललित किशोर व सक्षम गोयल द्वारा प्रभाष शर्मा के दिशा-निर्देशन में होली शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया गया।

पीयूष कुमार ने राग-बिहाग में बड़ा ख्याल व छोटा ख्याल

, जबकि मुस्कान, रिंकू चौटाला व हैप्पी रानियां ने पंजाबी गीत प्रस्तुत किए। पीयूष कुमार  व गायत्री चौटाला ने ग़ज़ले, गायत्री चौटाला व रिंकू चौटाला ने कव्वाली पेश की।

हारमोनियम पर आर्यन राज, ढोलक पर प्रवीण चौटाला, तबले पर आशु चौटाला व रमन कुमार, की बोर्ड पर विक्रम फूलकां ने प्रस्तुति दी।

इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष अमित गोयल, प्रबंधक अतुल कुमार, केशव, प्रोफेसर रूप देवगुण, डॉक्टर राजकुमार निजात, पवन कुमार गुप्ता, गंगाधर वर्मा, सुरेंद्र कुमार गंगवान, भूपसिंह

गहलोत, अशोक गंडा, कश्मीर मौजी इत्यादि मौजूद थे। अंत में सभी को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now