नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह आयोजित
सिरसा।
गांव सिकंदरपुर स्थित नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में विद्यार्थियों के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, भाई कन्हैया आश्रम के संचालक व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गुरविंद्र सिंह, गुरशरण सिंह
सरपंच सूबा खेड़ा, जगदीश सिंह सरपंच बड़ागुढ़ा, सतगुरु सिंह (मेंबर जिला परिषद) सिरसा, एडवोकेट रसविंदर सिंह (पूर्व सरपंच बड़ागुढ़ा ने शिरकत की।
स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अंजू शर्मा तथा निदेशिका मिस नेहा शर्मा ने मुख्य तिथियों तथा आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत तिलक लगवाकर करवाया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इस अवसर पर हर्षित शर्मा को हैड ब्वॉय तथा परमीत को हैड गर्ल बनाया गया।
कैप्टन अथर्व वेद हाउस से केशव, साम वेद से मनष्वी, यजुर्वेद से श्रीयल, तथा ऋग्वेद से शाइन को बनाया गया। स्कूल की खेल मंत्री विन्नी, गतिविधि मंत्री योगिता तथा
अनुशासन मंत्री अर्जमीत को नियुक्त किया गया। प्राचार्या डा. अंजू शर्मा ने बताया कि कोई भी पद मिलना बड़ी जिम्मेदारी होती है, ऐसे में उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाना
चाहिए। मुख्य अतिथियों ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैज व सैशे पहनाकर सम्मानित किया तथा छात्रों को उत्तरदायित्व का निर्वाह करने के लिए प्रेरित
किया। अंत में प्राचार्या ने मुख्य अतिथियों तथा आए सभी अभिभावकों का धन्यवाद तथा बच्चों को शुभकामनाएं दी।