logo

करीब सवा लाख रुपए की 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामदगी मामले में करीब 4 साल से वांटेड सप्लायर को सदर सिरसा पुलिस की टीम ने गांव चौटाला क्षेत्र से काबू किया।

In the case of recovery of 30 kg of doda poppy worth about Rs. 1.25 lakh, the Sadar Sirsa Police team arrested the supplier who was wanted for about 4 years from village Chautala area.
nn

सिरसा ----

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ  खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए

जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने करीब सवा लाख रुपए की 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामदगी मामले में सप्लायर को चौटाला क्षेत्र से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल

की है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत  भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सप्लायर की पहचान भीमराज पुत्र चेतराम निवासी गांव नानूवाना

थाना रानिया जिला सिरसा के रूप में हुई है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर  रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान

डोडा पोस्त तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बीती 30

अगस्त 2020 को सीआईए सिरसा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार जसा सिंह पुत्र गुरदेव सिंह तथा पवन पुत्र फकर राम निवासी नेजाडेला कलां को उन्हीं के गांव क्षेत्र से 30

किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ काबू किया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि वे यह डोडा पोस्त भीम पुत्र

चेतराम निवासी नानूवाना से लेकर आए हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 4 साल से डोडा पोस्त  सप्लायर की पुलिस को तलाश थी ।उन्होंने बताया कि समय-समय पर

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, परंतु वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि

महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सदर थाना सिरसा के प्रभारी उपरीक्षक जगदीश कुमार द्बारा गठित पुलिस टीम ने डोडा पोस्त सप्लायर भीमराज को गांव चौटाला क्षेत्र से काबू

कर लिया ।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram